भर्ती घोटाला (Recruitment scam) मामले में तत्कालीन शिक्षा सचिव मनीष जैन को सीबीआई ने फिर तलब किया है। सीबीआई ने मनीष जैन को कल निज़ाम पैलेस में उपस्थित होने को कहा है। पार्थ चटर्जी ने दावा किया था कि मनीष जैन उनसे फाइलों पर हस्ताक्षर करने के लिए कहते थे। मनीष जैन किसके निर्देश पर फाइल साइन करने को कहते थे सीबीआई इससे संबंधित सवाल कर सकती है।
