Calcutta High Court

RG Kar – आज हाईकोर्ट में आरजीकर की सुनवाई, कोर्ट ने मांगी है केस डायरी

कोलकाता

RG Kar – आरजीकर मामले की सुनवाई आज कलकत्ता उच्च न्यायालय में होनी है। मामले की सुनवाई दोपहर 12 बजे न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की अदालत में होगी।

RG Kar

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सीबीआई से केस डायरी मांगी थी। न्यायाधीश ने आदेश दिया कि सीबीआई अगली सुनवाई पर बताए कि क्या आरोपी संजय रॉय के अलावा कोई और भी इसमें शामिल था।

जस्टिस तीर्थंकर घोष ने निर्देश दिया कि याचिकाकर्ताओं की प्रार्थनाओं पर विचार किया जाएगा। उन्होंने सीबीआई को 28 मार्च को होने वाली अगली सुनवाई पर केस डायरी पेश करने का निर्देश भी दिया।

इसके अलावा, जस्टिस घोष ने सीबीआई के वकील से अदालत को यह बताने के लिए कहा कि क्या एजेंसी गैंग रेप या सबूतों के नष्ट होने की संभावना की जांच कर रही है।

Share from here