RG Kar Case – आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या का रहस्य अब तक साफ नहीं हो सका है। उस बीच अस्पताल के चेस्ट डिपार्टमेंट के प्रमुख के दावों ने नए सवाल खड़े कर दिए हैं।
RG Kar Case
चेस्ट विभाग के प्रमुख का दावा है कि जिस सेमिनार हॉल में घटना हुई थी, वहां हर दिन कक्षाएं आयोजित की जाती हैं। रात 8-30 बजे तक ताला भी लग जाता है।
विभाग के हेड अरुणाभ दत्ता चौधरी ने मीडिया के सामने सनसनीखेज दावा किया। उन्होंने कहा, “असली दोषी का पता लगाया जाना चाहिए।
जब उनसे सेमिनार हॉल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, उस दिन भी 4-5 बजे तक क्लास हुई थी, उसके बाद हॉल बंद कर दिया गया। हॉल की चाबी सिस्टर के पास रहती है।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक रात साढ़े आठ बजे के बाद सेमिनार रूम में ताला लगा दिया जाता था। उस फ्लोर की नर्स इंचार्ज के पास चाबी रहती है।
हालांकि सिस्टर इनचार्ज कृष्णा साहा का दावा है कि चाबी किसी के जिम्मे नहीं रहती है बल्कि नर्सिंग स्टेशन में एक बॉक्स में रखी हुई होती है वहीं से चाबी ली जाती है।