breaking news

RG Kar मामले में तृणमूल सांसद का पोस्ट, लिखा – मैं एक बेटी का पिता, विरोध प्रदर्शन में होऊंगा शामिल

कोलकाता

RG Kar मामले के विरोध में जगह जगह विरोध जारी है। इस बीच आज महिलाएं कोलकाता से लेकर जिले-जिले में मध्यरात प्रोटेस्ट करेंगी।

RG Kar

इस बीच तृणमूल सांसद ने भी विरोध का समर्थन करते हुए कहा कि वे भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। तृणमूल राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने अपने एक्स हैंडल पर इसकी घोषणा की।

सुखेंदु शेखर ने मंगलवार रात अपने पोस्ट में लिखा, ”कल मैं भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होऊंगा। उन्होंने लिखा – लाखों बंगालियों की तरह, मैं एक बेटी का पिता, एक पोती का दादा हूं।”

सुखेंदु ने यह भी लिखा, “हमें इस बारे में सक्रिय रहना होगा। लड़कियों के खिलाफ बहुत हिंसा हुई है। आइये एकजुट होकर विरोध करें।”

सुखेंदु विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की घोषणा करने वाले पहले बड़े नेता हैं। हालांकि, बीजेपी इसे जमीनी स्तर की रणनीति के तौर पर पेश करना चाहती है।

केंद्रीय भाजपा की ओर से प्रदेश पर्यवेक्षक और आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि तृणमूल ने सुखेंदुशेखर को आंदोलन में भेजकर अपने कब्जे में लेने की योजना बनाई है।

Share from here