breaking news

RG Kar – गिरफ्तार टाला थाने के पूर्व ओसी की पत्नी को सीबीआई ने किया तलब

कोलकाता

RG Kar – सीबीआई ने गिरफ्तार टाला थाने के पूर्व ओसी की पत्नी को पूछताछ के लिए तलब किया है। उन्हें आज सीबीआई दफ्तर में पेश होने को कहा गया है।

RG Kar

सूत्रों के मुताबिक, जांचकर्ता दरअसल ये जानना चाहते हैं कि घटना के बाद अभिजीत ने घर पर कुछ बताया था या नहीं।

सीबीआई जानना चाहती है कि क्या घटना के बाद से उनके व्यवहार में कोई असामान्यता देखी गई है, क्या उनकी पत्नी को इसके बारे में कुछ भी संदेह महसूस हुआ।

साथ ही अभिजीत ने इन कुछ दिनों के दौरान किससे फोन पर संपर्क किया, किसने उससे संपर्क किया ये सारी बातें सीबीआई जानना चाहती है।

Share from here