RG Kar मामले में सीबीआई की चार्जशीट को ‘हताशाजनक’ बताते हुए नर्सों और डॉक्टरों ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स तक मार्च किया।
RG Kar
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार सुबह करुणामयी से सीजीओ कॉम्प्लेक्स तक कार्यक्रम का आह्वान किया गया था। शाम करीब साढ़े चार बजे मार्च सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बाहर पहुंचा।
आज के कार्यक्रम में चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को पहले ही सीबीआई अधिकारियों से मिलने की अनुमति दी जा चुकी थी। वे अंदर गए और अधिकारियों से मिले।
सीबीआई की ओर से जारी चार्जशीट में गिरफ्तार सिविक वालंटियर को मुख्य आरोपी बताया गया है। लेकिन शुरू से ही डॉक्टरों के एक वर्ग की मांग थी कि जिस तरह की क्रूरता हुई है, उसे अकेले करना किसी के लिए भी संभव नहीं है
सीबीआई की जांच, उनकी चार्जशीट उन्हें संतोषजनक नहीं लगी। इसी मांग को लेकर वे सीबीआई अधिकारियों से मिलने पहुंचे।
उनके मुताबिक इस घटना में सिर्फ गिरफ्तार सिविक वालंटियर ही नहीं, बल्कि कई लोग शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने जांच मिलने के 55 दिन बाद पहली चार्जशीट दी।