RG Kar मामले में कल यानी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई होनी है। इससे पहले आज आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टर ‘जनता की राय’ लेने के लिए ‘अदालत’ लगाएंगे।
RG Kar
इस ‘अदालत’ में आम लोग अपनी राय रखेंगे। लोग अपने सवाल रखेंगे। उन्हीं सवालों का जवाब के लिए आंदोलनकारी डॉक्टर ‘अदालत’ लगा रहे हैं।
जूनियर डॉक्टरों ने यह भी कहा कि आज सुबह 10 बजे से हर जिले में ‘अभया क्लिनिक’ का आयोजन किया जायेगा। वे उस ‘अभया क्लिनिक’ के पास में एक ‘अदालत’ स्थापित कर रहे हैं।
‘अभया क्लिनिक’ और ‘सड़क पर अदालत’ के अलावा जूनियर डॉक्टरों ने भी आज मानव श्रृंखला का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा कि शाम पांच बजे मानव शृंखला बनेगी। इसके अलावा आधी रात को सड़कों पर उतरने का भी आह्वान किया गया है।