RG Kar मामले में पीड़िता का नाम और पहचान उजागर करने, अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने 2 चिकित्सक कुणाल सरकार और सुबर्ण गोस्वामी को लालबाजार तलब किया था।
RG Kar
दोनों डॉक्टरों के साथ बाकी डॉक्टरों ने लालबाजार तक मार्च करने का फैसला किया। कलकत्ता मेडिकल कॉलेज से लालबाजार के लिए मार्च करते हुए दोनों डॉक्टर के साथ बड़ी संख्या में डॉक्टर निकले।
हालांकि, मार्च को रोकने के लिए पुलिस ने फियर्स लेन में बैरिकेडिंग कर दी। लालबाजार की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। दोनों के पहुँचने के बाद गेट बंद कर लिया गया।
कुणाल सरकार ने कहा कि ये पुलिस 14 अगस्त को तत्परता दिखाती तो शायद वो घटना ना घटती। उन्होंने कहा कि प्रशासन को सोचना चाहिए कि अगर कुछ भूल हुई है तो उसे स्वीकार करके उसका हल ढूंढना चाहिए।
