RG Kar Medical College Hospital – मृत ट्रेनी डॉक्टर के परिवार से सीएम ने की बात

कोलकाता

RG Kar Medical College Hospital में मिले महिला ट्रेनी डॉक्टर के शव को लेकर रहस्य गहराया हुआ है। असामान्य मौत पर न अस्पताल अधिकारियों और पुलिस ने अभी तक कोई टिप्पणी की है।

RG Kar Medical College Hospital

चिकित्सक की मां का दावा है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि जूनियर डॉक्टर का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ था।

डॉक्टर के पिता ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें फोन पर कहा कि जितना संभव होगा, वह ‘कोशिश’ करेंगी।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की सुबह आरजी कर के आपातकालीन विभाग के चौथे तल्ले पर स्थित सेमिनार हॉल से चिकित्सक का शव बरामद किया गया था।

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक गुरुवार की रात भी वह ड्यूटी पर थी। डॉक्टरों के साथ खाना खाने के बाद वह करीब दो बजे सेमिनार हॉल में चली गई।

डॉक्टर की मां ने बताया कि आखिरी बार उनकी बेटी से गुरुवार रात को बात हुई थी। मां ने कहा रात 11 बजे हमारी बात हुई।

Share from here