breaking news

RG Kar के प्रिंसिपल संदीप घोष ने दिया इस्तीफा

कोलकाता

RG Kar मामले में जूनियर डॉक्टरों के लगातार आंदोलन जारी है। इस बीच आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल संदीप घोष ने इस्तीफा दे दिया।

RG Kar

उन्होंने सोमवार सुबह इस फैसले की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा देने का फैसला किया है, किसी के दबाव में नहीं।

हालांकि, प्रिंसिपल के इस्तीफे के फैसले को लेकर प्रदर्शनकारी छात्रों और जूनियर डॉक्टरों की मांग है कि उनको अपना इस्तीफा लिखित रूप में सौंपना चाहिए।

इस्तीफे की घोषणा के बाद पत्रकारों के सामने संदीप घोष ने कहा, ‘मेरी बदनामी हो रही है, मेरे बारे में कुछ भी बोला जा रहा है इसलिए इस्तीफा दिया।

उन्होंने कहा कि मृत डॉक्टर मेरी बेटी जैसी थी। एक पिता होने के नाते मैं इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि हम नही चाहते कि ऐसा किसी के साथ भी हो।

Share from here