Supreme Court

RG Kar Supreme Court hearing – राज्य सरकार के वकील ने लाइव स्ट्रीमिंग रोकने का किया अनुरोध, सीजेआई का इंकार

कोलकाता दिल्ली

RG Kar Supreme Court hearing – आरजीकर मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में शुरू हो गई है। शुरुआत में ही राज्य सरकार के वकील कपिल सिब्बल ने लाइव स्ट्रीमिंग रोकने का अनुरोध किया।

RG Kar Supreme Court hearing

उन्होंने कहा, ”इस केस से जुड़ी महिला वकीलों को धमकाया जा रहा है। महिला वकीलों को एसिड अटैक की धमकियां मिल रही हैं, बलात्कार करने की धमकिया मिल रही है।

कपिल सिब्बल ने कहा कि हमारी भी प्रतिष्ठा है, कहा जा रहा है कि हम कोर्ट में हस रहे हैं। इसपर सीजेआई ने साफ़ इंकार कर दिया और कहा कि ये जान स्वार्थ मामला है इसलिए इसकी लाइव स्ट्रीमिंग बंद नहीं होगी।

सीजेआई ने पूछा कि क्या किसी महिला को कोई धमकी मिली है? महिला या पुरुष का दिखना एक मुद्दा है….ठीक है हम इसका ध्यान रखेंगे।

Share from here