breaking news

RG Kar – आरजीकर मामले की सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई टली, अगली सुनवाई….

कोलकाता दिल्ली

RG Kar – सुप्रीम कोर्ट में आज यानी बुधवार को आरजी कर मामले की सुनवाई होनी थी लेकिन सुनवाई आज नहीं हुई।

RG Kar

इस मामले की सुनवाई अगले बुधवार 29 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की पीठ द्वारा की जाएगी। मामले की सुनवाई उस दिन दोपहर 2 बजे निर्धारित की गई है।

उल्लेखनीय है कि सियालदह अदालत पहले ही आरजी कर मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुना चुकी है।

राज्य सरकार ने उस आदेश को चुनौती देते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक मामला दायर किया है, जिसमें दोषी को फांसी देने की मांग की गई है। जांच एजेंसी सीबीआई ने राज्य के आवेदन को चुनौती दी है।

Share from here