Rishi Panchami 2023

Rishi Panchami 2023 – पापों से मुक्ति दिलाती है ऋषि पंचमी, है सप्त ऋषियों के पूजन का विधान

धर्म - कर्म

Rishi Panchami का विशेष महत्त्व है। इस दिन (Rishi Panchami 2023) सप्तऋषियों के पूजन का विधान है। इस साल ऋषि पंचमी गणेश चतुर्थी के अगले दिन 20 सितंबर को है।

ज्योतिष प्रभाकर डॉ राकेश व्यास के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 19 सितंबर 2023 को दोपहर 01 बजकर 43 मिनट पर शुरू होगी और 20 सितंबर 2023 को दोपहर 02 बजकर 16 मिनट पर समाप्त हो जाएगी इस अनुसार ऋषि पंचमी 20 सितंबर को है।

Rishi Panchami 2023 – गंगा स्नान का महत्व

ऋषि पंचमी के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है और सप्तऋषियों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

सप्तऋषियों की पूजा का विधान

शास्त्रों में सप्तऋषियों (कश्यप, अत्रि, भारद्वाज, विश्वामित्र, गौतम, जमदग्नि, वसिष्ठ) के महत्व को बताने के लिए कई श्लोक प्रचलित हैं. ‘कश्यपोत्रिर्भरद्वाजो विश्वामित्रोथ गौतमः। जमदग्निर्वसिष्ठश्च सप्तैते ऋषयः स्मृताः॥ दहंतु पापं सर्व गृह्नन्त्वर्ध्यं नमो नमः॥’

इस श्लोक का अर्थ है कि कश्यप, अत्रि, भारद्वाज, विश्वामित्र, गौतम, जमदग्नि, वसिष्ठ, इन सप्तऋषियों के नाम का जाप करने से सभी प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं।

Share from here