breaking news

Rishra – सुकांत मजूमदार को धरना देने की अनुमति नहीं

बंगाल

हुगली के रिसड़ा (Rishra) में हिंसा के बाद पुलिस ने रिसड़ा के बटतला के पास भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukanta Mazumdar) को धरना देने की अनुमति नहीं दी। पुलिस ने सुकांत मजूमदार के धरने के लिए बनाये गये धरना मंच को खोल दिया। रिसड़ा में हिंसा, विधायक पर हमला को लेकर सुकांत मजूमदार ने मंगलवार को धरना का ऐलान किया था, लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी।

Share from here