एसएस राजमौली की फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड को अपने नाम किया है। अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित बवर्ली हिल्स में आयोजित इस कार्यक्रम में आरआरआर फिल्म के नाटू-नाटू गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब दिया गया है। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में दुनियाभर की फिल्में हिस्सा ले रही हैं। आरआरआर फिल्म के गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिलने पर फिल्म के actor जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट ने खुशी जाहिर की है। इसके साथ ही आपको बताते चलें की RRR ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेटेड है और उसपर से गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड उनके लिए सोने पर सुहागा जैसा है। पीएम मोदी ने भी इसपर ट्वीट कर बधाई दी।
