अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी (Rujira Banerjee) को आज ईडी ने तलब किया है। रुजीरा तय समय से डेढ़ घंटे देर से 12:30 बजे सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंची। सूत्रों के मुताबिक रुजिरा से पूछताछ के दौरान कुछ महिला अधिकारी भी मौजूद रहेंगी।
Rujira Banerjee
सूत्रों के मुताबिक अधिकारी यह पता लगाना चाहते हैं कि रुजीरा के खाते का कोयले की तस्करी के पैसों से कोई संबंध है या नहीं। साथ ही पूछताछ में कोयला तस्करी के आरोपी विनय मिश्रा का नाम सामने आ सकता है। उल्लेखनीय है कि रुजीरा को एयरपोर्ट पर अधिकारीयों ने विदेश जाने से रोका था उसके बाद उन्हें तलब किया था।
