अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा बनर्जी (Rujira Banerjee) अपने बच्चों के साथ दुबई जा रही थीं, लेकिन कोलकाता एयरपोर्ट पर उन्हें विदेश जाने से रोक दिया गया। ED ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी को 8 जून को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए नोटिस दिया है। कुछ देर के बाद रुजीरा एयरपोर्ट से निकल गई। इस घटना के बाद पता चला है कि अभिषेक बनर्जी सुप्रीम कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर कर सकते हैं।
