रूस और यूक्रेन युद्ध का आज 10वां दिन है। भारी तबाही के बाद भी दोनों देशों के बीच रार थमती नजर नहीं आ रही। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन पर हमला किया गया है।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि मेरी हत्या को लेकर प्लान बनाया जा रहा है। राष्ट्रपति भवन पर रॉकेट से हमला करने की खबर को लेकर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस मुझे मरवाना चाहता है। रॉकेट का टुकड़ा राष्ट्रपति भवन के करीब मिला है।
वहीं रूस ने यूक्रेन से जारी जंग के 10वें दिन फेसबुक और ट्विटर को अपने देश में बैन कर दिया है।
