S Jaishankar meets Xi Jinping – विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की।
S Jaishankar meets Xi Jinping
इस दौरान जयशंकर के साथ एससीओ के साथी विदेश मंत्री भी मौजूद रहे। डा. एस जयशंकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जिनपिंग को अभिवादन पहुंचाया।
साथ ही, राष्ट्रपति शी को द्विपक्षीय संबंधों में हाल ही में हुई प्रगति से अवगत कराया। दोनों देशों के नेताओं का मार्गदर्शन इस संबंध में काफी अहम रहा है।
विदेश मंत्री ने इसकी जानकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। वही आज विदेश मंत्री आज चीन के तियानजिन में होने वाली SCO के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे।
भारत के प्रतिनिधि के तौर पर विदेश मंत्री बैठक में SCO देशों के बीच आपसी सहयोग, अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे।