Saayoni Ghosh – जादवपुर से तृणमूल कैंडिडेट सायोनी घोष को आज चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
Saayoni Ghosh
स्थानीय लोगों ने सड़क और ड्रेनेज को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। लोगों ने कहा कि सड़क ड्रेनेज की व्यवस्था नहीं है तो वोट क्यों दे।
इस पर सायोनी ने कहा कि वोट नहीं दोगे तो सड़कें बनेंगी? स्थानीय लोगों ने कहा कि वोट देंगे तो भी सड़कें नहीं होंगी।
उल्लेखनीय है कि टीएमसी प्रार्थी प्रचार में कह रहे हैं कि मोदी की गारंटी जैसी कोई चीज नहीं है। अगर पश्चिम बंगाल में लोगों को कोई उम्मीद है तो वो दीदी की गारंटी है।