Sagardighi उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस विधायक बायरन बिस्वास (Bayron Biswas) ने तृणमूल का दामन थाम लिया है। बायरन, अभिषेक बनर्जी की जनसँजोग यात्रा के दौरान तृणमूल में शामिल हुए। बायरन बिस्वास के तृणमूल में जाने के बाद कांग्रेस के विधायको की संख्या फिर से शून्य हो गई है।
