breaking news

Salt lake – साल्टलेक में घर से मिला युवक का शव

कोलकाता

Salt lake – साल्टलेक में महिषबाथन इलाके में एक व्यक्ति का शव मिला है। शव एक बंद कमरे से गले मे फंदा लगा हुआ मिला।

Salt lake

पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि उसकी मौत कई दिन पहले हो चुकी थी। मृतक का नाम पलाशकांति मजूमदार (30) है।

घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मालूम हो कि युवक का घर उत्तर 24 परगना के दमदम छावनी इलाके में है। वह एक निजी संस्थान में काम करता था।

वह महिषबथान इलाके में एक किराए के मकान पर रह रहा था। आज यानी शनिवार की सुबह से इलाके के स्थानीय निवासियों को दुर्गंध महसूस हुई।

उसके बाद स्थानीय लोगों ने बिधाननगर इलेक्ट्रॉनिक्स थाने को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे। पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई।

कमरे के अंदर युवक गले में फंदा लगाकर लटका हुआ दिखा। शव सड़ चुका था और दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या युवक ने आत्महत्या की है? या फिर कोई और घटना हुई है? यह सवाल उठ रहा है। पुलिस मृतक के मोबाइल फोन और अन्य सामान की जांच कर रही है।

Share from here