बंग प्रदेश में मरुभूमि का अहसास करा रहा है राजस्थानी मेला

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। साल्टलेक लोक संस्कृति द्वारा आयोजित राजस्थानी मेला रंगारंग कार्यक्रमों के साथ जारी है। निक्को पार्क में 31 दिसम्बर तक चलने वाले इस राजस्थानी मेले का उद्घाटन शनिवार 24 दिसम्बर को हुआ था जिसमें प्रतिदिन शाम पूनरासर हनुमानजी की ज्योत के बाद राजस्थानी हरियाणा की कला और संस्कृति से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम हों रहे हैं।

बंगाल में राजस्थान का अहसास दिलाने वाले इस राजस्थानी मेले में राजसी जिम्मणवार आदि की भी व्यवस्था है। संस्था की ओर से बताया गया कि आपणो गांव मेला इस साल बीसवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है इस दौरान प्रतिदिन अलग अलग कलाकारों द्वारा विविध प्रस्तुतियां दी जाएगी।

मेले में होने वाले विशेष कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि 26 दिसम्बर की शाम साल्टलेक लोक संस्कृति परिवार के सदस्यों की ओर से अवतारों का अवतरण नामक विशेष प्रस्तुति दी गई तथा 27 दिसम्बर यानी आज “डांडिया के रंग, कयुर और नयन मेहता के संग” नाम से डांडिया नाइट कार्यक्रम निर्धारित है।

बताया गया है कि 28 को रीना दास द्वारा लता की स्वर्णिम यादें तथा इसके अगले दिन एक शाम गायिका सोम चंदा के नाम कार्यक्रम होगा है। 30 दिसम्बर की संध्या 6 बजे से श्री श्रीनिवासजी शर्मा श्री जी के सानिध्य में संकीर्तन सत्संग का कार्यक्रम है तथा 31 दिसम्बर को डीजे और आतिशबाजी के बीच चितरंजन और माधुरी की प्रस्तुति के साथ नवगर्ष का स्वागत किया जाएगा।

Share from here