Sambhal – उत्तर प्रदेश के संभल में मंदिरों के मिलने का सिलसिला जारी है। इसबार सरायतरीन इलाके में राधा-कृष्ण का मंदिर मिला है।
Sambhal
प्रशासन की ओर से चल रहे सर्च अभियान के दैरान सालों से बंद मंदिर का पता चला है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मंदिर का ताला खुलवाया गया।
दावा किया जा रहा है कि यहां रहने वाले लोग पलायन कर चुके हैं। इस मंदिर के भी चार से पांच दशक से बंद होने की बात कही जा रही है।
मंदिर के आस पास रहने वाले लोगों ने बताया कि यहां पहले कुरैशी और सैनी बिरादरी के लोग रहते थे। जिन्होंने अपने मर्जी से मकान बेच दिया और यहां से चले गए।