लोग बनना चाहते हैं करना नहीं- संबित पात्रा

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। आज के समय में आदमी कुछ बनना तो चाहता है पर करना नहीं चाहता। राम और शरद कोठारी भाइयों ने कर के दिखाया है। ये बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कही।

वे रविन्द्र भारती विश्वविद्यालय के सभागार में राम शरद कोठरी स्मृति संघ द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में बोल रहे थे।

कार्यक्रम की शुरुआत नेत्रहीन बच्चों द्वारा गाये गए देशभक्ति गीतों तथा भगवान श्री राम के भजनों से भक्तिमय वातावरण में हुई। इस अवसर पर कलकत्ता पिंजरापोल सोसायटी के अध्यक्ष रमेश सरावगी, उद्योगपति वीरम प्रकाश सुल्तानिया, के पी सी मेडिकल कॉलेज में औषधि विभाग के प्रोफेसर डॉ विनोद कुमार विनायकिया आदि गणमान्य लोग मंच पर उपस्थित थे।

राम शरद कोठारी सम्मान समारोह राम और शरद कोठारी बंधुओं की स्मृति में पिछले नो वर्षो से आयोजित हो रहा है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में किए गए सामाजिक कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाता है।

इस वर्ष यह सम्मान गौसेवा हेतु सुनील मानसिंगका को, चिकित्सा क्षेत्र के लिए डॉ प्रशांत कुमार गांगुली को तथा खेल कूद के क्षेत्र में मृदुल कांति बनर्जी को दिया गया जिन्होंने इन क्षेत्रों में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। राजेश अग्रवाल ने 1990 में हुई उस घटना की यादें कार्यक्रम में आये लोगों के साथ साझा की।

Share from here