breaking news

Sandeshkhali – CPM के पूर्व विधायक को पुलिस ने पकड़ा

बंगाल

Sandeshkhali घटना में पुलिस ने सीपीएम के पूर्व विधायक निरापद सरदार को पुलिस ने पकड़ लिया है। संदेशखाली कांड में बांसद्रोणी थाने की पुलिस उन्हें ले गई है।

सीपीएम के पूर्व विधायक को पुलिस उनके घर से ले गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल नेता शिबू हाजरा की शिकायत में निरापद सरदार का नाम था।

शिबू हाजरा पोल्ट्री फार्म में तोड़फोड़ की घटना में उन्होंने आरोप लगाया कि सभी हमलों का नेतृत्व निरापद सरदार ने किया था।

हालांकि, सीपीएम का बयान था कि घटना वाले दिन वह पार्टी की ही बैठक में थे।

Share from here