breaking news

Sandeshkhali – शेख शाहजहां फैन क्लब के कब्जे वाले मैदान को प्रशासन ने कराया वापस

बंगाल

Sandeshkhali में प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में शेख शाहजहां फैन क्लब के कब्जे वाले मैदान को वापस कर दिया है।

Sandeshkhali

डीजी के संदेशखाली के जाने के बाद प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में मैदान वापस कराया। मैदान की दीवार पर “शेख शाहजहाँ फैन क्लब” लिखा हुआ था। आम लोगों के लिए मैदान के समय से बंद था।

संदेशखाली के तृणमूल विधायक सुकुमार महतो और बशीरहाट पुलिस एसपी ने मैदान में फुटबॉल खेला और पौधारोपण भी किया।

लोगों का कहना था कि कई समय से मैदान आमलोगों के लिए बंद था और शेख शाहजहां और उनके करीबियों का इसपर कब्जा था।

Share from here