Sandip Ghosh को वित्तीय भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, उनके साथ तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। ये सभी संदीप घोष के करीबी माने जाते हैं।
Sandip Ghosh
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, संदीप घोष के अलावा अफसर अली, सुमन हाजरा और बिप्लब सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इनमें अफसर संदीप का सुरक्षा गार्ड है।
वहीं, सुमन और बिपलप सिंह वेंडर के तौर पर जाने जाते हैं। उल्लेखनीय है कि संदीप घोष को सोमवार शाम को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था।
16 दिनों की पूछताछ के बाद संदीप घोष को वित्तीय भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। पहल सिर्फ संदीप घोष के गिरफ्तारी की खबर आई थी पर अब पता चला है कि 3 और को गिरफ्तार किया गया है।