breaking news

Santanu sen – Arabul Islam को तृणमूल ने किया पार्टी से सस्पेंड

कोलकाता

Santanu sen – Arabul Islam suspended – तृणमूल कांग्रेस ने शांतनु सेन और अराबुल इस्लाम को तृणमूल से सस्पेंड कर दिया है।

Santanu sen – Arabul Islam

पार्टी ने शांतनु सेन को रोगी कल्याण समिति से भी हटा दिया है। दल विरोधी कार्यों के कारण दोनों नेताओं को सस्पेंड किया गया है।

उल्लेखनीय है कि आरजीकर की घटना को लेकर शांतनु सेन, संदीप घोष और नार्थ बंगाल लॉबी को लेकर मुखर हुए थे।

उन्होंने आरजीकर में थ्रेट कल्चर और अन्य आरोपो पर सीधे तौर पर कहा था कि शायद सीएम तक बाते ठीक से नही पहुँचती हैं। इसके बाद उन्हें प्रवक्ता पद से हटाया गया था।

Share from here