breaking news

Santipur – बीमार बच्चे ने की उल्टी तो पिता से कराया गया साफ, पश्चिम बंगाल के अस्पताल….

बंगाल

Santipur -पश्चिम बंगाल के नादिया के शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल में हुई एक घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Santipur State General Hospital

बताया गया कि एक बीमार बच्चे ने उल्टी कर दी थी जिसके बाद उसके पिता को बुलाया गया और उसे साफ कराया गया।

बच्चे की उल्टी साफ करते पिता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। विभिन्न वर्गों ने घटना की निंदा की है।

बताया गया कि अस्पताल में सफाईकर्मी न होने के कारण पिता से उल्टी साफ कराई गई। बच्चे के पिता ने कहा, “हम उसे अस्पताल ले गए।

उसे इमरजेंसी में ले जाने के बाद, डॉक्टर ने देखा कि लड़की ने वहीं उल्टी कर दी। मैं उसके लिए इंजेक्शन लेने गया था।

तब डॉक्टर ने किसी को यह पता लगाने के लिए भेजा कि बच्चे का पिता कहाँ है। मुझे खोज कर मुझसे उल्टी साफ करने को कहा गया।

Santipur – पिता ने बताया कि वो साफ कर देंगे लेकिन ये काम सफाई कर्मी का है तो उनसे कहा गया कोई सफाई कर्मचारी नहीं है। आपको इसे खुद साफ करना होगा।

आरोपी डॉक्टर ने कहा, “चूंकि रात में मेरे पास कोई सफाई कर्मचारी नहीं था, इसलिए ऐसा करना पड़ा। उस समय बड़ी संख्या में मरीज आ रहे थे। ऐसे में अगर यह कहा जाए कि मैं गलत था, तो मुझे कुछ नहीं कहना है।

Share from here