सनलाइट, कोलकाता। Santosh Mitra Square दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनाये गए भव्य पूजा पण्डाल का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया।
कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में अगले साल जनवरी में राम मंदिर का उद्घाटन होने से पहले ही उत्तर कोलकाता के पंडाल में कोलकाता वालों ने राम मंदिर का उद्घाटन कर दिया है।
Santosh Mitra square
उन्होंने कहा कि भगवान से प्रार्थना करता हूँ की जल्द से जल्द भ्र्ष्टाचार का खात्मा हो। इस अवसर पर सुवेन्दु अधिकारी, सुकान्त मजूमदार, निसिथ प्रमाणिक, अमित मालवीय सजल घोष आदि मौजूद थे।
यहां का पूजा पण्डाल अयोध्या के श्रीराम मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है। कोलकाता नगर निगम के पार्षद सजल घोष इस पूजा के संयोजक है।