Saokat Molla – लोकसभा चुनाव का एक चरण बाकी है। आखिरी चरण के मतदान से पहले तृणमूल नेता शौकत मोल्ला को सीबीआई ने है।
Saokat Molla
उन्हें कोयला तस्करी मामले की जांच के लिए बुलाया गया। मंगलवार रात को उनके पास नोटिस गया। लेकिन उन्होंने उस नोटिस का जवाब नहीं दिया।
केंद्रीय एजेंसी शौकत को पहले भी तलब कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, कोयला मामले में जिन लोगों से पूछताछ की गई है, उनसे मिली जानकारी से शौकत का नाम सामने आया है।
शौकत ने कहा कि वे प्रत्याशियों के साथ प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने चुनाव कार्य में व्यस्त होने की बात कही। आज ही ममता बनर्जी की बारुईपुर में जनसभा थी शौकत उस मंच पर दिखे।