Satya Prem Ki Katha फिल्म का पहला song Naseeb Se रिलीज हो गया है। जिसके बाद कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ता दिख रहा है। इस सॉन्ग के सामने आने के बाद लोगों को शाहरुख-काजोल की याद आ गई। गाने में दोनों को सरसों के खेत में रोमांस करते दिखाया गया है।
Naseeb Se Song Satya Prem ki Katha
फिल्म का पहला गाना ‘नसीब से’ रिलीज होने के बाद दोनों की रॉकिंग और स्वीट केमेस्ट्री लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा रही है। फैंस ने कार्तिक-कियारा की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री के साथ ही गाने और उसे फिल्माए जाने के तरीके की भी खूब तारीफ की है। पहले गाने के रिलीज होते ही फैंस दूसरे गाने की डिमांड करने लगे हैं।
Kartik Aryan ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, अधुरा था मैं.. अब पूरा हुआ जब से तू मेरा हो गया… ‘नसीब से’
29 जून को दस्तक देगी फिल्म
Kartik Aryan और Kiara Advani की जोड़ी ‘भुलभूलैया 2’ के बाद ‘सत्यप्रमे की कथा’ से लोगों का मनोरंजन करने के लिए हाजिर है। फिल्म 29 जून को टिकट विंडो पर दस्तक देगी। रिलीज में बेहद कम दिन बचे होने के चलते फिल्म का बज सोशल मीडिया पर बढ़ गया है।