breaking news

Saudi Arabia – मदीना में भीषण हादसा, 42 भारतीयों की मौत की खबर, विदेश मंत्री ने…

विदेश देश

Saudi Arabia – मक्का से मदीना जा रही एक यात्री बस सोमवार को डीजल टैंकर से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में 42 भारतीय उमरा यात्रियों की मौत की अपुष्ट खबर है।

Saudi Arabia

शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना भारतीय समयानुसार रात लगभग 1:30 बजे मुफ़रीहाट नामक स्थान पर हुई।

बताया गया कि हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए और उसमें आग लग गई। रिपोर्ट के अनुसार बस में 43 यात्री सवार थे। सिर्फ एक ही व्यक्ति ही हादसे में बच सका है।

बताया गया है कि आपातकालीन टीमें राहत कार्यों में लगी हुई हैं। स्थानीय प्रशासन हादसे के बाद अलर्ट मोड पर है। भारतीय दूतावास भी चीजों की जानकारी लेने में जुटा है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हादसे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा – सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुँचा है।

रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं।

उन्होंने लिखा – शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

Share from here