नई दिल्ली। दिल्ली के सीलमपुर इलाके में नागरिकता कानून को लेकर भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस की कई टीमें आरोपितों के बारे में मिली सूचना के आधार पर दिल्ली-एनसीआर में लगातार छापेमारी कर रही हैं। गिरफ्तार आरोपितों में इलाके के घोषित अपराधी भी हैं। उधर प्रदर्शनकारी दोबारा से इक्ट्ठा न हो, इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। सुरक्षाबल इलाके में मार्च कर रहे हैं, जबकि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगतार ड्रोन की मदद ली जा रही है। वहीं पुलिस ने इस मामले एक और एफआईआर दर्ज कर ली है।
तीसरी एफआईआर भी दर्ज
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जाफराबाद व सीलमपुर में हुए बवाल मामले को लेकर मंगलवार को तीसरी एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। दरअसल जाफराबाद और सीलमपुर इलाके में दोपहर हुए बवाल के बाद मंगलवार देर रात मुस्तफाबाद व ब्रह्मपुरी इलाके में भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पथराव शुरू कर दिया था। हालांकि पथराव की सूचना मिलते ही मौके पर जिला पुलिस के आला अधिकारी भारी संख्या में पुलिसबल के साथ पहुंच गए और समय रहते ही हालात पर काबू पा लिया गया। साथ ही पुलिस ने यहां भी शांति व्यवस्था बनाए जाने की अपील की और अफवाहों पर विश्वास नहीं करने की हिदायत भी दी।
जिले में धारा 144
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में जो हिंसा हुई थी, उसके बाद आज पुलिस सतर्कता बरत रही है। उत्तर पूर्व जिले में धारा 144 लगा दी गई है, जबकि पुलिस के द्वारा गश्त भी की जा रही हैं। दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी ईस्टर्न रेंज आलोक कुमार का कहना है कि नॉर्थ ईस्ट जिले में एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू की गई है।
