breaking news

SFI Strike – छात्र हड़ताल को लेकर रणक्षेत्र बना पांसकुड़ा बनमाली कॉलेज

बंगाल

SFI Strike – जादवपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को हुई घटना के विरोध में आज विश्वविद्यालयो में हड़ताल का आह्वान किया था।

SFI Strike

इस दौरान पांशकुडा बनमाली कॉलेज में दो छात्र संगठनों के बीच मारपीट और हाथापाई हुई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

इस घटना में तृणमूल और वामपंथी छात्र संगठन एआईडीएसओ का एक समर्थक घायल हो गया जिसके बाद स्थिति और बिगड़ गई।

उल्लेखनीय है कि आज आहूत इस हड़ताल में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में छात्र संगठन आमने सामने हुए जिससे स्थिति तनावपूर्ण हुई।

Share from here