Shahid Diwas Rally आज, सभा स्थल पर पहुँचने लगे लोग

कोलकाता

Shahid Diwas Rally – 21 जुलाई यानी शहीद दिवस के मौके पर विभिन्न जिलों से तृणमूल नेता और कार्यकर्ता कोलकाता पहुंचे हैं।

Shahid Diwas Rally

नेताजी इंडोर, गीतांजलि स्टेडियम, सेंट्रल पार्क, खुदीराम प्रैक्टिस सेंटर, सहित विभिन्न स्थानों पर उनके रहने की व्यवस्था की गई है।

रैली में शामिल होने के लिए कई मुख्य जुलूस निकलेंगे। तृणमूल शहीद रैली के मुख्य जुलूस का रूट तय कर दिया गया है।

  1. हावड़ा स्टेशन से आने वाला जुलूस हावड़ा ब्रिज—ब्रेबोर्न रोड—न्यू सीआईटी रोड—सेंट्रल एवेन्यू—चांदनी चौक—एसएन बनर्जी रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगा।
  2. श्यामबाजार से आने वाला जुलूस सेंट्रल एवेन्यू, चांदनी चौक, एसएन बनर्जी रोड से होते हुए धर्मतल्ला तक जाएगा।
  3. दक्षिण कोलकाता का जुलूस आशुतोष मुखर्जी रोड, जवाहरलाल नेहरू रोड होते हुए धर्मतल्ला पहुंचेगा।
  4. सियालदह से जुलूस एपीसी रोड, मौलाली, एसएन बनर्जी रोड से होते हुए धर्मतल्ला तक जाएगा। इन जुलूसों के लिए एमहर्स्ट स्ट्रीट, बिधान सारणी, कॉलेज स्ट्रीट, ब्रेबोर्न रोड, स्ट्रैंड रोड सहित कई सड़कों को डायवर्ट किया जाएगा।

Shahid Diwas Rally – इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक नियंत्रण

आर्महर्स्ट स्ट्रीट – उत्तर से दक्षिण
विधान सारणी (केसी सेन स्ट्रीट से विवेकानंद रोड) – दक्षिण से उत्तर
कॉलेज स्ट्रीट – दक्षिण से उत्तर
ब्रेबॉर्न रोड (हेयर स्ट्रीट से किंग वुडमोंट स्ट्रीट) – उत्तर से दक्षिण
स्ट्रैंड रोड – दक्षिण से उत्तर
बीबी गांगुली स्ट्रीट- पूर्व से पश्चिम
बेंटिक स्ट्रीट – दक्षिण से उत्तर
नई सीआईटी रोड- पश्चिम से पूर्व
रवीन्द्र सरणी (बीके पाल एवेन्यू से लालबाजार स्ट्रीट) – दक्षिण से उत्तर

Share from here