breaking news

Shibpur – दोस्त की मार से हुई दोस्त की मौत, रंजिश के चलते….

बंगाल

Shibpur – दोस्त की मार से दोस्त की मौत हो गई है। घटना रविवार रात शिबपुर के बॉटनिकल गार्डन थाना अंतर्गत नस्कर पाड़ा में हुई।

Shibpur

पुलिस सूत्रों के अनुसार, नस्कर पाड़ा में रात का खाना खाने के बाद पुराने विवाद को लेकर चार दोस्तों में बहस हो गई। शुवोजित माइती नामक युवक ने कैरी रोड निवासी शेख साहेब (23) के चेहरे पर जोरदार मुक्का मारा।

शेख साहेब सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर से खून बहने के कारण उन्हें गंभीर चोटें आईं। दोस्त और स्थानीय निवासी उन्हें अंदुल रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उनकी मौत की खबर फैलते ही साहेब के घर और कैरी रोड से पड़ोस के लोग अस्पताल में जमा हो गए। घटनास्थल पर तनाव बढ़ने पर पुलिस तैनात की गई।

घटना में शिबपुर बॉटनिकल गार्डन थाने की पुलिस ने तीन दोस्तों शुवोजित माइती, दीपक कुमार चौधरी और आनंद जायसवाल को गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक तौर पर पुलिस का मानना है कि पुरानी रंजिश के कारण शेख साहब को मारा गया और उसकी मौत हो गई है।

Share from here