breaking news

Shibpur – सिविक वॉलेंटियर का झूलता हुआ शव बरामद

कोलकाता

Shibpur – हावड़ा के शिवपुर स्थित घर से एक सिविक वालंटियर का लटकता हुआ शव बरामद किया गया। वह मोहम्मडन क्लब के लिए फुटबाल भी खेल चुका था।

Shibpur

मृतक का नाम देबाशीष प्रधान है। पुलिस का अनुमान है कि 27 वर्षीय देबाशीष ने मानसिक अवसाद के कारण आत्महत्या की है।

उसका शव पीके चौधरी रोड स्थित घर में मिला। शिवपुर बॉटनिकल गार्डन थाने की पुलिस ने उसका शव बरामद किया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह हावड़ा सिटी पुलिस में सिविक वालंटियर के तौर पर काम कर रहा था। शिवपुर पुलिस लाइन के दूरसंचार विभाग में कार्यरत था।

पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, देबाशीष 2017-18 सीजन में मोहम्मडन क्लब के लिए खेले थे।

Share from here