महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि शरद पवार को धमकियां दी जा रह है है। उन्होंने कहा कि, “भाजपा के एक केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि अगर महाविकास अघाड़ी सरकार को बचाने के प्रयास किया गया तो शरद पवार को घर नहीं जाने दिया जाएगा। महाविकास अघाड़ी सरकार रहे या न रहे लेकिन शरद पवार के लिए ऐसी भाषा का उपयोग स्वीकार्य नहीं है।”
