breaking news

एकनाथ शिंदे को नेता सदन के पद से हटाया गया, शिंदे बोले हम बालासाहब के पक्के शिव सैनिक

महाराष्ट्र

एकनाथ शिंदे को विधानसभा में शिवसेना के विधायक के नेता पद से हटा दिया गया है। जिसके बाद पहली प्रतिक्रिया आई है। शिंदे ने कहा है कि हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं… बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है.. बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दीघे साहब की शिक्षाओं के बारे में सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे।

Share from here