पार्क सर्कस में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, एक पुलिसकर्मी ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिससे भगदड़ मच गई उसी समय एक महिला उस रास्ते से आ रही थी। उसे गोली मार दी गई।
स्थानीय लोगों ने दावा किया कि पुलिसकर्मी ने फिर खुद को गोली मार ली। स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि आठ से दस राउंड गोलियां चलीं। इस तरह की घटनाओं की सूचना पर पुलिसकर्मी इलाके में पहुंच चुके है।