बड़ाबाजार के सदासुख कटरा में शॉट सर्किट

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। बड़ाबाजार के सदासुख कटरा में शॉट सर्किट हुआ है। बताया गया है कि शार्ट सर्किट की वजह से जमीन के अंदर से निकलते हुए धुएं को देखकर स्थानीय व्यवसायी भयभीत हो गए जबकि स्थानीय दुकानदारों ने दमकल आने से पहले ही आग बुझाने के उपकरण से जलते हुए तारों पर काबु पा लिया है। मौके पर बड़ाबाजार थाना के अधिकारी भी पहुंच गए हैं। मौके पर दमकल की 1 गाड़ी भी पहुंच गई है।

Share from here