सनलाइट, कोलकाता। Shree Jain Vidyalaya कोलकाता में नेताजी जयंती मनाई गई। एन.सी.सी द्वारा किए गए इस कार्यक्रम की शुरुआत आर . के. शुक्ला द्वारा पुष्पांजलि के साथ हुई।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनोद कांकरिया ने अपने वक्तव्य के दौरान नेताजी के अभूतपूर्व योगदान को याद करते हुए कहा कि बच्चे उनके दिखाए मार्ग “साथी हाथ बढ़ाना” पर चले ।
विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव मनोज बोथरा ने कहा कि विद्यालय में NCC ऐसे अवसरों पर सक्रिय रुप से ऐसे और भी नियमित कार्यक्रम करती रहे।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय पांडेय ने नेता का अर्थ नेतृत्व के रूप में बताकर बच्चों के साथ अपना अमूल्य ज्ञान साझा किया।