Shree Khandal Vipra Sabha कलकत्ता का साधारण अधिवेशन सम्पन्न

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। Shree Khandal Vipra Sabha कलकत्ता का साधारण अधिवेशन गिरीश पार्क स्थित हरियाणा भवन में संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में 250 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया।

Shree Khandal Vipra Sabha

स्वागत उद्बोधन में सज्जन झिकनारीया ने सभी को धन्यवाद देते हुए समाज को एकजुट होने का अहवाह्न किया। राम किशन नवहाल ने मार्च 2023 तक का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसको सभी ने सर्वसम्मति से पारित किया। ट्रस्टी बाबुलाल चोटिया ने चुनाव अधिकारी द्वारा प्रेषित पत्र पढ़कर बताया।

ट्रस्टी वैद्यराज सूर्य प्रकाश पीपलवा ने भी अपने विचार समाज के सामने रखे। धनवंतरी प्रमुख राजेन्द्र रूंथला ने भी अपने ओजस्वी भाषण में युवा पीढ़ी समाज में महत्ती भूमिका निभाने का आग्रह किया।

ट्रस्टी गंगाराम जोशी ने भी अपनी अस्वस्थता के बावजूद में मीटिंग में भाग लेकर अपने समाज के प्रति प्रेम को दर्शाया।

तत्पश्चात सभी ट्रस्टियो ने मिलकर एक कार्यकारिणी के पेनल का नाम प्रस्तुत किया जिसमे उद्योगपति सज्जन शर्मा (झिकनाड़िया) को अध्यक्ष, पवन कुमार रिणवां को महामंत्री एवं रामगोपाल चोटिया को कोषाध्यक्ष के रुप में प्रस्तावित किया।

सभा में उपस्थित पुरे समाज के लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया।

Shree Khandal Vipra Sabha – बनवारीलाल सोती ने अपने भाषण में इस पैनल को अपना पुरा समर्थन देने का ऐलान करते हुए 80 निमतल्ला घाट स्ट्रीट स्थित समाज की जमीन पर भवन बनाने के कार्य में तेजी लाने के प्रस्ताव को पुनःदोहराया।

राम किशन चोटिया ने भी अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।मंच संचालन राजेंद्र चोटिया ने किया।

कार्यकम को सफल बनाने में राजकुमार झिकनाडिया, शिव मटोलिया, विजय लढ़ानिया, दिलीप जोशी, विजय नोवाल(ॐ), बजरंगलाल डिडवानिया, पवन जोशी, राजू नोवाल, राजाराम पटेल, अनुपन चोटिया, जितेंद्र चोटिया, पवन रिणवा(हेस्टिंग), संदीप जोशी, रंजीत रूथला, पवन जोशी, विनय बोचीवाल, सहित सभी ने महत्ती भूमिका निभाई।

Share from here