सनलाइट, कोलकाता। श्रीकृष्ण योग ट्रस्ट एवं रामदेव पुष्टिकर मण्डल द्वारा संयुक्त रूप से तृतीय मासिक अन्नक्षेत्र कार्यक्रम का आयोजन बड़ाबाजार में आगामी रविवार को 11.30 से बजे होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योतिष प्रभाकर डॉ राकेश व्यास के सानिध्य में भगवान श्री कृष्ण के भोग लगाकर किया जायेगा। योगाचार्य राजेश व्यास ने बताया कि सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं रामदेव पुष्टिकर मण्डल के अध्यक्ष सुशील कुमार पुरोहित, उत्तम शर्मा, उमेश व्यास, राजेश पुरोहित सहित कई लोग इस आयोजन में उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक महीने के एक रविवार को होने वाला यह आयोजन श्री कृष्ण योग ट्रस्ट एवं रामदेव पुष्टिकर मण्डल के संयुक्त प्रयास से होगा। मासिक अन्नक्षेत्र कार्यक्रम में आम जनमानस के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
आयोजन की सफलता के लिए अजय सिंह, मयंक व्यास, आकाश व्यास आदि प्रयासरत है।
