- सेवाकार्य के लिए व्यवस्था पर हुई चर्चा
सनलाइट, कोलकाता। Shree Ramdev Mitra Mandal कोलकता द्वारा भादवा मेला की व्यवस्था को अंतिम रूप देने के सम्बंध में रविवार को एक बैठक सम्पन्न हुई।
Shree Ramdev Mitra Mandal
मण्डल सचिव पूनम चंद रंगा ने जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में मेले से जुड़े ठण्डे पानी के टैंकर, चिकित्सा व्यवस्था, यात्रियों के लिए विश्राम, चाय, शिकंजी, नाश्ते, भोजन आदि सेवा कार्यों की व्यवस्था करने के सिलसिले में चर्चा की गयी।
मेले के दौरान आगामी 15 से 23 सितम्बर तक शिविर आयोजित कर कार्यकर्ताओं द्वारा सेवाकार्य किया जाएगा। रंगा ने बताया कि शिविर के लिए कार्यकर्ताओं का पहला समूह 8 सितम्बर को तथा दूसरा समूह 11 सितम्बर को रवाना होगा।
इस अवसर पर सचिव पुनम रगा, बद्री दास व्यास, बिट्ठल आचार्य, विनय पुरोहित, जगदीश हर्ष, शुशील मोहता, राजकुमार मोहता, किशन कटारिया, अरूण व्यास, अशोक कुमार व्यास उपस्थित रहे।