सनलाइट, कोलकाता। श्री श्याम बिहारी कोलकाता द्वारा शनिवार को पंचम श्री श्याम वार्षिकोत्सव मनाया गया। सूरजगढ़ के विनोद इन्दोरिया के सानिध्य में रविन्द्र सरणी स्थित ए जे एस बैंक्वेट में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में अनेक सुप्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भजनों की अमृतवर्षा की गई। अध्यक्ष राजमुनि सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष उदय अग्रवाल एवं अशोक अग्रवाल, उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर बासोतिया, सचिव शंकर श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, ट्रस्टी शिवकुमार मित्तल, वीरम प्रकाश सुल्तानिया, विजय सुल्तानिया, नरेश अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारी तथा सदस्यों ने वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
