Shubhanshu Shukla – ‘ऐक्सियम-4’ मिशन के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर गए हुए भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और उनके तीन अन्य सहयोगी आज धरती पर वापस लौट आएंगे।
Shubhanshu Shukla
करीब 22 घंटे 5 मिनट की यात्रा के बाद चालक दल के कैलिफोर्निया के समुद्र तट पर भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 3 बजे के करीब समुद्र में स्प्लैशडाउन करने की उम्मीद है।
स्प्लैशडाउन की ये प्रक्रिया पूरे तरीके से स्वचलित होगी। ‘ऐक्सियम-4’ मिशन के अंतर्गत इन चारों अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में 18 दिन बिताये हैं।
अंतरिक्ष से धरती की ओर वापसी से पहले अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर हुए विदाई समारोह में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने भारत की ताकत और आत्मविश्वास की झलक अंतरिक्ष से साझा की।
राकेश शर्मा की 1984 की अंतरिक्ष यात्रा के बाद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्पेस की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं।
