मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी का हाथ थाम लिया है। आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने श्याम रंगीला को जॉइन करवाया।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री कर श्याम रंगीला चर्चा में आए थे। वहीं दो दिन पहले दिल्ली में उन्होंने आम आदमी पार्टी के मुखिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी।
AAP में शामिल होने के बाद श्याम रंगीला ने ट्वीट किया कि राजस्थान को भी काम की राजनीति की आवश्यकता है। इसलिए हम काम की राजनीति और आप के साथ हैं।
